Advertisement

पुलवामा अटैक पर बयानबाजी सिद्धू को पड़ी भारी, ‘द कपिल शर्मा शो’ से धोना पड़ा हाथ

सिद्धू ने पुलवामा टैरर अटैक पर बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटाए जाने की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी थी।

पुलवामा अटैक पर बयानबाजी सिद्धू को पड़ी भारी, ‘द कपिल शर्मा शो’ से धोना पड़ा हाथ
SHARES

पुलवामा टैरर अटैक पर नवजोत सिंह सिद्धू को कमेन्ट करना भारी पड़ गया है। उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से हाथ धोना पड़ गया है। चैनल ने उन्हें रिजाइन करने के लिए कहा है।

सिद्धू ने पुलवामा टैरर अटैक पर बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटाए जाने की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी थी। #BoycottTheKapilSharmaShow ट्रेंड हो रहा था, उनकी मांग थी कि जब तक सिद्धू को नहीं हटाया जाता तब तक द कपिल शर्मा नहीं देखेंगे।

सूत्रों की माने तो इसी दबाव में आकर मेकर्स को फैसला लेना ही पड़ा और शो से सिद्धू की छुट्टी कर दी गई। अब सिद्धू की जगह अर्चना शो में नजर आएंगी। खबरों की माने तो कपिल ने अर्चना के साथ एक एपिसोड भी शूट कर लिया है।

आपको बता दें इससे पहले CINTA के मेंबर अशोक पंडित ने भी सिद्धू को शो से हटाने की मांग की थी।  

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें