Advertisement

मंदिर खोलने की मांग को लेकर BJP का आंदोलन, बड़े नेता लिए गए हिरासत में

धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर BJP सहित मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे (raj thackeray), वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर (prakash ambedkar), RPI के रामदास आठवले (ramdas athawale) और AIMIM भी मांग कर चुकी है।

मंदिर खोलने की मांग को लेकर BJP का आंदोलन, बड़े नेता लिए गए हिरासत में
SHARES

मंदिर खोलने (open temple) की मांग को लेकर आज BJP महाराष्ट्र के कई हिस्सों में उद्धव सरकार (uddhav government) के खिलाफ आंदोलन कर रही है। इसी कड़ी में यह आंदोलन मुंबई में भी शुरू है।

मुंबई में भाजपा (BJP) के कार्यकर्ताओं ने प्रभादेबी (Prabhadevi) इलाके में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर (siddhivinayak temple) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मंदिर के बाहर पहुंचे और जबरन मंदिर में घुसने का प्रयास करने लगे। इनके साथ BJP विधायक प्रसाद लाड (prasad laad) और विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर (praveen darekar) जैसे नेता भी थे।

BJP कार्यकर्ताओं का कहना था कि, "महाराष्ट्र सरकार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर नहीं खोल रही है जबकि सारी सेवाएं और अन्य प्रतिष्ठान सभी खोल दिए गए हैं।"

इन कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था कि, मदिरा चालू, मंदिर बंद।

भाजपा नेताओं का कहना था कि, जब राज्य में सब कुछ खोला जा रहा है तो सिर्फ मंदिरों को ही क्यों बंद रखा गया है। उन्होंने नारेबाजी की 'मंदिरा चालू मंदिर बंद'। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर भक्तों के लिए मंदिर फिर से नहीं खोले जाते तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

विरोध बढ़ता देख पुलिस ने प्रवीण दरेकर और प्रसाद लाड सहित अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर पहुंचे। उनके हाथों में पोस्टर और बैनर थे। कार्यर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग रखी कि राज्य के मंदिरों को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाए।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं को देखकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनाती की गई। कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया। उन्होंने जबरन मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया तो उनके ऊपर बल का प्रयोग करके उन्हें रोका गया।

इसके पहले धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर BJP सहित मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे (raj thackeray), वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर (prakash ambedkar), RPI के रामदास आठवले (ramdas athawale) और AIMIM भी मांग कर चुकी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें