Advertisement

बीएमसी बकासुर की तरफ पैसे खाती है- कांग्रेस


बीएमसी बकासुर की तरफ पैसे खाती है-  कांग्रेस
SHARES

सीएसटी के बाहर हुए ब्रिज हादसे को लेकर कांग्रेस ने एक साथ बीजेपी-शिवसेना के ऊपर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि शासन और बीएमसी के कारण मुंबई हादसों का शहर बनता जा रहा है। बीजेपी-शिवसेना के भ्रष्टाचार के कारण ही मुंबई में जीना कठिन और मरना आसान हो गया है। हमेशा गिरते हुए पुल और आग लगने की घटनाओं के कारण मुंबईकरों की जान जा रही है। अगर इस दुखदायी घटना से बीजेपी और शिवसेना को जरा भी शर्म है तो महापौर और बीएमसी कमिश्नर को तुरंत हटाए और दोषियों पर कार्रवाई करे।

पढ़ें: CSMT Bridge Collapses LIVE UPDATE: CSMT स्टेशन के पास गिरा फुटओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा

'बीएमसी भ्रष्टाचार का अड्डा'
पत्रकारों से बात करते हुए अशोक चव्हाण ने सवाल उठाया और हुए कहा कि, बीजेपी-शिवसेना की नजर में मुंबईकरों का जीवन सस्ता है क्या? उन्होने आगे कहा कि, बीएमसी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है। बीएमसी ने छह महीने पहले जो ऑडिट कराया था उसमें ब्रिज को सेफ घोषित किया था, लेकिन वही ब्रिज ताश के पत्तों की तरफ ढह गया।

पढ़ें: IIT बॉम्बे, बीएमसी और रेलवे के ऑडीट दल ने CST FOB ऑडीट में की लापरवाही!

'बकासुर की तरह पैसे खाए जाते हैं'
चव्हाण ने सवाल करते हुए आगे कहा कि इस ब्रिज का ऑडिट किसने किया था? ऑडिट में कमीशन लिया गया था क्या? बीएमसी ने जन्म से लेकर मरण तक हर जगह पर बकासुर की तरह पैसे खाए जाते हैं, जबकि हर हादसे में सरकार और बीएमसी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं। लेकिन जवाबदारी कोई नहीं लेता और न ही कोई कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा न तो एलफिंस्टन हादसे के लिए आज तक किसी पर कोई कार्रवाई हुई और न ही कमला मिल आग के लिए, जबकि आये दिन आग और ब्रिज हादसे में लोगों की जान जा रही है।

पढ़ें:  हथेली पर जान लेकर सफर करते है मुंबईकर , डेढ़ साल में तीन पुल हादसे!


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें