Advertisement

आखिर क्यो कहा अहमद पटेल ने "आज का दिन इतिहास में काले स्याही से लिखा जाएगा"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने साफ कहा की कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने में कोई भी देरी नहीं हुई है

आखिर क्यो कहा अहमद पटेल ने "आज का दिन इतिहास में काले स्याही से लिखा जाएगा"
SHARES

देवेंद्र फड़णवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक बार फिर से राज्य मे सियासी उठापठक शुरु हो गई है। जहां एक ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रीट प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा तो वही दूसरी ओर कांग्रेस ने भी पत्रकार परिषद लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा की महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की ओर से कोई भी देरी नहीं हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा की एनसीपी के विधायको में फुट पड़ने के कारण सरकार बनाने में देरी हुई। 

काली स्‍याही से लिखा जाएगा आज का दिन

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने इस दौरान कहा कि महाराष्‍ट्र में बिना बैंड बाजा और बारात के मुख्‍यमंत्री व डिप्‍टी सीएम की शपथ ली गई। उन्‍हें बिना किसी जांच के शपथ दिलाई गई. नेता चोरी छिपे जाते हैं और शपथ लेते हैं। सबकुछ छिपाकर किया गया। ऐसे में मुझे बू आती है कि कहीं ना कहीं कुछ गलत हुआ गया है।आज का इतिहास काली स्‍याही से लिखा जाएगा।

कांग्रेस की तरफ से नहीं हुई देरी

अहमद पटेल ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा की महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई भी दोरी नहीं की गई है। अहमद पटेल ने कहा की जैसे ही उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी को फोन किया उसके अगले ही दिन कांग्रेस के नेता मुंबई आ गए। तीनों ही पार्टियों के बीच कुछ मुद्दो को लेकर चर्चाए हो रही थी , आज बातचीत का अंतिम चरण था , लेकिन इसके पहले ही बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने का कांड कर दिया। अहमद पटेल ने कहा की सरकार बनाने की देरी एनसीपी विधायको की नाराजगी के कारण हुई।  

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र में बीजेपी ने की फर्जिकल स्ट्राइक- उद्धव ठाकरे

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें