Advertisement

ठाणे में MNS नेता की गोली मार कर हत्या

परिवार वालों के मुताबिक, जमील शेख पर इसके पहले भी साल 2014 में जानलेवा हमला हो चुका था।

ठाणे में MNS नेता की गोली मार कर हत्या
SHARES

मुंबई से सटे ठाणे (Thane) में दिनदहाड़े MNS नेेता जमील शेख की गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवर वार को ठाणे के राबोडी इलाके में घटी। यह सारी घटना CCTV में कैद हो चुकी है। इस मामले में सभी आरोपी फरार हैं, जबकि जमील की मौत हो चुकी है।

CCTV में दिखाई दे रहा है कि, जमील किसी काम से मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं जा रहे थे। और उनके ठीक पीछे एक और मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दे रही है। इस मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार हैं। जैसे ही जमील की मोटर साइकिल बिस्मिल्लाह होटल के पास धीमी होती है तभी पीछे सेे आती हुुई मोटरसाइकिल पर बैैठा एक आदमी बंदुक से 2 फायर करता है। 

पहली गोली मिस हो जाती है, लेकिन दूसरी गोली सीधे जमील के सिर में जा लगती है और जमील बाईक सहित नीचे गिर जाते हैं। और दोनों बाईक सवार फरार हो जाते हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

इस मामले में जमील के परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस इस हत्या को एक्सीडेंट बता कर मामला रफा दफा करना चाहती थी। 

पुलिस के अनुसार, जमील की मौत सड़क हादसा (road accident) है और उसकी हत्या का कोई चश्मदीद गवाह भी नही है। लेकिन जब इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

परिवार वालों का यह भी कहना है कि, ज्यादातर अस्पतालों मेंं कोविड सेंटर (Covid center) खुल जाने के वजह से जख्मी जमील को लेकर 3 अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़े, जिससे खून ज्यादा बह गया और उनकी मौत हो गई।

सुत्रों के अनुसार, इस हत्या के पीछे स्थानीय नगर सेवक के हाथ होने की बात कही जा रही है, क्योंकि जमील ने नगरसेवक के कई अवैध कामों को और भ्रष्टाचार को उजागर किया था, इसलिए उसने ही हत्या करवाई होगी?

परिवार वालों के मुताबिक, जमील शेख पर इसके पहले भी साल 2014 में जानलेवा हमला हो चुका था। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें