Advertisement

बीजेपी के मंत्री बीमार हो गये हैं उन्हें डॉक्टर की जरुरत है- नवाब मलिक

नवाब मलिक ने विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत हैं तो फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव की जगह लोकसभा चुनाव फिर से करा लें।

बीजेपी के मंत्री बीमार हो गये हैं उन्हें डॉक्टर की जरुरत है- नवाब मलिक
SHARES

 

एनसीपी नेता (NCP) और अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक (NAWAB MALIK) ने विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत हैं तो फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव (assembly election) की जगह लोकसभा चुनाव (loksabha election) फिर से करा लें। एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने भी उद्धव ठाकरे (uddhav thakceray) को चुनौती देते हुए कह था कि, अगर शिवसेना (shiv sena) को भरोसा है तो मैं उन्हें फिर से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। शिवसेना, कांग्रेस (congress) और एनसीपी गठबंधन को बीजेपी अकेले चुनाव में हराएगी।'

क्या कहा मलिक ने?

नवाब मलिक ने कहा, राज्य में गठबंधन सरकार अच्छा काम कर रही है। लेकिन अभी भी भाजपा सत्ता पाने का सपना देख रही है। 

उन्होंने कहा, राज्य की सत्ता जाने के बाद से ही बीजेपी (BJP) के नेता डरे हुए हैं। भाजपा नेताओं को सत्ता की बीमारी है, वे दिन भर यही सोचते रहते हैं कि सत्ता में कैसे आना है? और वे सपना भी इसी का ही देखते रहते हैं। हमे इस बात की चिंता है कि उनकी बीमारी बढ़ती ही जा रही है। उन्हें एक अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए।

पढ़ें: 'महाराष्ट्र में पत्थर और तलवार की भाषा नहीं चलेगी', मलिक ने दिया राज ठाकरे को जवाब

मलिक ने कहा, भाजपा के कुछ लोग  यह दिखाना चाहते हैं कि, हमारे (महा विकास आघाड़ी) बीच मतभेद है। वे सभी कई समाचार चैनलों और पत्रकारों से भी यही कहते हैं, लेकिन यह सच नहीं है। आघाड़ी सरकार के सभी मंत्री एकजुट होकर काम कर रह हैं।

आपको बता दें कि, नवी मुंबई में बीजेपी द्वारा आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था. इसमें उन्होंने कहा था कि, अगर राज्य सरकार को भरोसा है तो वे फिर से चुनाव करा कर देख लें। इस बार बीजेपी अकेले ही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को बीजेपी अकेले चुनाव में हराएगी।' जिस पर जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, अगर बीजेपी में दम है तो वे हमारी सरकार गिरा कर दिखा दें

अब इसी मुद्दे पर एनसीपी के नवाब मलिक ने प्रतिक्रिया दी है, जिस पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी विधानसभा की जगह लोकसभा चुनाव करा कर देख ले

पढ़ें: अशोक चव्हाण के 'शिव सेना से लिख कर लेने' की बात को एनसीपी और शिव सेना ने बताया गलत, विपक्ष ने भी घेरा

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें