Advertisement

66 हजार लोगों ने डाउनलोड किया बीएमसी का स्वच्छता ऐप !

इस ऐप से 46 हजार लोगों ने शिकायत की है। हालांकी अभी तक ढाई हजार लोगों की शिकायतों का निवारण होना बाकी है।

66 हजार लोगों ने डाउनलोड किया बीएमसी का स्वच्छता ऐप !
SHARES

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीएमसी ने लोगों को जागरुक करने के लिए ऐक ऐप का निर्माण किया था और साथ ही लोगों से इसे डाउनलोड करने की अपील भी की थी। इस ऐप का इस्तेमाल कर आप कही भी पड़े कटरे की फोटो ऐप पर अपलोड कर दिजिए और 24 घंटे के अंदर बीएमसी के कर्मचारी उस कचरे को उठा कर ले जाएंगे। इस ऐप को मुंबईकरो का काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।


लाख रुपये की मशीन और करोड़ो की देखभाल , क्या बीएमसी में हुआ एक और घोटाला?


अब तक इस ऐप को 66 हजार लोगों ने डाउनलो़ड किया है। तो वहीं अभी तक इस ऐप से 46 हजार लोगों ने शिकायत की है। हालांकी अभी तक ढाई हजार लोगों की शिकायतों का निवारण होना बाकी है। स्वच्छ भारत सर्वे जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में शुरु हो जाएगा। बीएमसी ने लोगों से अपील की है की इस ऐप को डाउनलोड कर मुंबई को स्वच्छता के रैंक में नंबर लाने के लिए अपना योगदान दे।


आरोपों से बरी होकर फिर से पदासीन हुए राधेश्याम मोपलवार


इस ऐप के जरिए अभी तक बीएमसी को 46 हजार शिकायतें मिली जिसमें से अभी तक 44 हजार 500 शिकायतों को निपटा दिया गया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें