Advertisement

बंद रहा महाराष्ट्र , गायब रहे सीएम।

राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को महाराष्ट्र बंद के मुद्दे पर मीडिया से दूर ही रहे।

बंद रहा महाराष्ट्र , गायब रहे सीएम।
SHARES


बुधवार को राज्य के अलग अलग दलित संगठनाओं की ओर से भीमा कोरेगांव में हुए हादसे के विरोध में महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया था। बुधवार सुबह से ही  अलग अलग दलित संगठनों के लोगों ने महाराष्ट्र बंद को सफल  बनाने के लिए सड़को पर उतरे ।  बुधवार को महाराष्ट्र बंद के ऐलान का असर मुंबई में भी देखने को मिला । बेस्ट की बसों में जहां तोड़फोड़ की गई तो वही दूसरी ओर रेलवे भी कई जगहों पर देरी से चलती रही।  


महाराष्ट्र बंद का आवाहन करनेवाले प्रकाश आंबेडकर ने कहा आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला


सीएम का आया नहीं कोई बयान


बुधवार को जहां एक तरफ लोग महाराष्ट्र बंद को सफल बनाने के लिए सड़को पर उतरे तो वही दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  दिनभर टिवी से गायब ही रही। सीएम साहब ने लोगों से शांती बनाए रखेन की अपील तक नहीं की और ना ही लोगों  के सामने आय़े।


मुंबई में बंद का मिला जुला असर, कही रेल रोको तो कही रास्ता रोको !


गृहराज्य मंंत्री ने दिया बयान


दोपहर के तीन बजते बजते जब आंदोलन अपनी तीव्र सीमा पर था तब जाकर कही राज्य के गृहराज्य मंत्री दिपर केसरकर  ने लोगों से शाती बनाने की अपील और लोगों के संयम को काबू में लाने के लिए लिए ये आश्वासन दिलाया की आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी।


लोकसभा में उठा मुद्दा  


लोकसभा में भी बुधवार को महाराष्ट्र बंद के साथ साथ भीमा कोेरेगांव का मुद्दा उठा।  जहां कांग्रेस , बीजेपी और आरएसएस को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है तो वही दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस पर लोगों में फूट डालने की राजनीति करार दे रही है। 


आंदोलन खत्म होने के बाद सामने आए सीएम

सीएम देवेंद्र फडणवीस आंदोलन खत्म होने के बाद देरा शाम मीडिया के सामने आए और इस बात का आश्वासन दिया की इस पूरे मामले में सीसीटीवी फूटेज की जांच की जाएगी और आरोपियों की पहचान की जाएगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें